Hindi, asked by pallavisingh2011, 9 months ago

' संकल्प और सदाचरण ' पर अनुच्छेद लिखिए।​

Answers

Answered by nitashachadha84
4

Explanation:

सदाचार एक ऐसा विषय है जो हर मनुष्य को जरुर सीखना चाहिए और इसकी उपयोगिता हर उम्र के लोगो को कही न कही जरुर होती है। एक बच्चे के चरित्र का निर्माण बचपन से ही होने लगता है और सबसे पहला जगह उसका घर होता है, उसके बाद वह स्थान जहाँ वो खेलता है और आस पास के लोग। बच्चे हर जगह से कुछ न कुछ सीखते रहते हैं इस लिये अभिभावकों को यह ध्यान देते रहना चाहिए की बच्चे कुछ गलत न सीखे। तथा इसके साथ ही उनमे अच्छी आदतें विकसित हों।

सदाचार का महत्त्व

सदाचार का महत्त्व हमारे जीवन में बहुत अधिक होता है। कई बार लोग हमे हमारे नाम से अधिक व्यहार से जानते हैं। जैसे की हम कही जा रहे हों तो रास्ते में कोई बीच में खड़ा हो, तो हम उसे डटने या उचें स्वर में बात करने से अच्छा है की नम्रता से बोले और हमारे बोलने के अंदाज मात्र से सामने वाला हमारे व्यहार का अंदाजा आसानी से लगा सकता है। हो सकता है की आप बहुत ही भले इंसान हो, क्या पता आपने बहुत दान पुण्य किया हो परंतु यदि आपके व्यहार में एक सही लहजा नहीं हुआ तो सब व्यर्थ है। सदाचार आपके व्यक्तित्व को परिभाषित करता है।

जीवन जीने का सही तरीका

कई बार लोगों को यह बात सताती है की जीवन को सही तरीके से कैसे जीया जाये? तो उत्तर यह है की एक व्यक्ति को अपने जीवन में अच्छा आचरण, वाणी में मधुरता और जीवन को सयंम के साथ जीना चाहिए। क्योंकि वो उसका व्यक्तित्व ही होता है जो अमर होता है और ये सदाचार के माध्यम से ही आता है। जीवन में पैसे बहुत लोग कमाते हैं परंतु नाम कम ही कमा पाते हैं।

निष्कर्ष

सदाचार जीवन जीने का सही तरीका है और हम सबको इसका पालन करना चाहिए। आपके व्यवहार में शालीनता आपके जीवन को और आनंद से भर देती है। ऐसे लोगों से हर कोई बात करना चाहता है जिसका व्यवहार उत्तम हो। बच्चों को शुरू से सदाचार सिखायें और जीवन में नेक कर्म करने की प्रेरणा देते रहें।

<b><marquee>Mark me as brainliest

Answered by Anonymous
1

Hi Pallavi, myself Shariya.

I am in class X . I am 14yrs old.

I lives in Kota , Rajasthan

I am a girl.

True Selenator and True Belieber.

In 9th class I scored 94%

please tell something about yourself.

Also I am not on instagram or Facebook.

Attachments:
Similar questions