Hindi, asked by shobhasuthar810, 11 months ago

संकलन त्रय मे कौन से तीन बिन्दु शामिल है​

Answers

Answered by RewelDeepak
4

Explanation:

संकलन-त्रय नाटक और एकांकी के क्षेत्र में तीन नाट्य-अन्वितियों काल, स्थान तथा कार्य के लिए .

Answered by Banjeet1141
1

Answer:

संकलन त्रय मे काल, स्थान तथा कार्य तीन बिन्दु शामिल है |

Explanation:

संकलन-त्रय नाटक और एकांकी के क्षेत्र में तीन नाट्य-अन्वितियों काल, स्थान तथा कार्य के लिए प्रयुक्त पारिभाषिक शब्द है। कथावस्तु, चरित्र-चित्रण, संवाद, देश-काल, भाषा-शैली, उद्देश्य, अभिनेयता एवं संकलन-त्रय एकांकी नाटक के प्रमुख तत्त्व हैं। इनमें संकलन-त्रय का निर्वाह एकांकी और नाटक के लिए अनिवार्य है।

               संकलन त्रय तीन चीजों के संकलन को कहते हैं |  साहित्य में यह विशेष अर्थ में प्रयोग होता है |

  • पहला- जिस में देश या स्थान जैसे-देहली, कोलकाता आदि का वर्णन किया जाएगा।
  • दूसरा - काल या समय यानि कोई घटना किस समय की है जैसे-विभाजन की त्रासदी का समय, स्वतन्त्रता के बाद का समय आदि।
  • तीसरा -  वातावरण। जैसे-वहाँ पर कैसा वातावरण है? उस समय लोग कैसी भाषा बोलते हैं या  कैसे वस्त्र पहनते हैं, आदि इन तीनों को मिलाकर साहित्य में संकलन त्रय कहा जाता है।

Read here more-

संकलन अभिक्रिया पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

https://brainly.in/question/15644838

मनु स्मृति का संकलन कब हुआ

https://brainly.in/question/24520200

Similar questions