Hindi, asked by bedirazia, 1 year ago

( संकलप कविता) उद्यम का दीप से क्या तात्पर्य है।

Answers

Answered by shishir303
8

हमारा संकल्प कविता में कवि उन लोगों के लिये उद्यम का दीप जलाना चाहता है, जो अंधेरे पड़े हैं, जो अज्ञान, निराशा, बेरोजगारी और गरीबी के अंधकार में जी रहे हैं, कवि उनके जीवन में उद्यम के दीप जलाना चाहता है। उद्यम अर्थात कार्य, रोजगार, व्यवसाय आदि द्वारा कवि इन अंधेरों में जी रहे लोगों के जीवन आशा का संचार करना चाहता है। इन लोगों के जीवन से बेरोजगारी, गरीबी को दूर करने का संकल्प लेने की बात कहता है। वह इन लोगों के जीवन में अंधेरे कोने से प्रकाश की ओर ले जाना चाहता है। वह उन लोगों के जीवन में आशा का संचार करना चाहता है, जो जीवन से हार मान कर बैठे हैं।

Similar questions