Hindi, asked by simrankhatana4263, 10 months ago

सिकन्दर कौन था ? (UP Board)

Answers

Answered by anandini474
0

Answer:

WHO WAS SIKANDAR(Up board)

Answered by ridhimakh1219
2

सिकंदर मकदूनिया

Explanation:

  • सिकंदर मकदूनिया (मेसेडोनिया) का ग्रीक शासक था.
  • उसे एलेक्‍जेंडर तृतीय और एलेक्‍जेंडर मेसेडोनियन नाम से भी जाना जाता है.
  • वह अपनी मृत्‍यु तक हर उस जमीन को जीत चुका था जिसकी जानकारी प्राचीन ग्रीक के लोगों को थी. यही वजह है कि उसे विश्‍वविजेता कहा जाता है.
  • उसने इरान, सीरिया, मिस्र, मसोपोटेमिया, फिनीशिया, जुदेआ, गाझा, बॅक्ट्रिया और भारत में पंजाब तक के प्रदेश पर विजय हासिल की थी.
  • उसे फारसी में एस्कंदर-ए-मक्दुनी (मेसेडोनिया का अलेक्‍जेंडर) और हिंदी में सिकंदर महान कहा जाता है:
  • सिकंदर का जन्‍म 356 ई. पू. में हुआ.
  • सिकंदर के पिता का नाम फिलिप था.
  • सिकंदर अरस्‍तू का शिष्‍य था.
  • सिकंदर ने भारत-विजय का अभियान 326 ई. पू. में शुरू किया.
  • सिकंदर का सेनापति सेल्‍यूकस निकेटर था.
  • सिकंदर को पंजाब के शासक पोरस के साथ युद्ध करना पड़ा, जिसे हाइडेस्‍पीज के युद्ध या झेलम के युद्ध के नाम से जाना जाता है.
  • सिकंदर की सेना ने व्‍यास नदी को पार करने से इनकार कर दिया.
  • सिकंदर स्‍थल-मार्ग से 325 ई. पू. में भारत से लौटा.
  • सिकंदर की मृत्‍यु 323 ई. पू. में बेबीलोन में 33 साल की उम्र में हो गई.

Similar questions