Hindi, asked by xyzzyx88, 5 months ago

संकटों से वीर घबराते नहीं, आपदाएँ देख छिप जाते नहीं। लग गए जिस काम में पूरा किया, काम करके व्यर्थ पछताते नहीं।

कठिन पथ को देख मुस्कुराते सदा, संकटों के बीच में गाते सदा। है असंभव कुछ नहीं उनके लिए,

सरल संभव कर दिखाते वे सदा।।

उपरोक्त पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

1. वीर किससे नहीं घबराते? २, स

2. वीर प्रत्येक कार्य के प्रति क्या नियम अपनाते हैं? 3. वीर संकटों को देखकर क्या करते हैं?

4. वीर किसे देखकर मुस्कुराते हैं?

5. वीर किसे ' सरल-संभव' कर दिखाते हैं?

6. प्रस्तुत पद्यांश के लिए उपयुक्त शीर्षक क्या।​

Answers

Answered by dnyaneshwari85
12

Answer:

1) वीर संकटों से नहीं घबराते ।

2)वीर जिस काम को पूरा करने लग गए उस काम को पूरा करके है छोड़ते है और उस काम को करके वे पछताते नहीं है ।

3) वीर संकटों को देखकर मुस्कुराते है । गीत गाते है ।

4) वीर संकटों को देखकर मुस्कुराते है ।

5) वीर असंभव को सरल संभव कर दिखाते है ।

6) 'वीरो के सामने संकट भी कुछ नहीं है '

Similar questions