संकटों से वीर घबराते नहीं, आपदाएँ देख छिप जाते नहीं ।
लग गए जिस काम में, पूरा किया, काम करके व्यर्थ पछताते नहीं।
हो सरल अथवा कठिन हो रास्ता, कर्मवीरों को न इससे वास्ता ।
बढ़ चले तो अंत तक ही बढ़ चले, कठिनतर गिरिश्रृंग ऊपर चढ़ चले।
कठिन पंथ को देख मुस्काते सदा, संकटों के बीच वे गाते सदा ।
है असंभव कुछ नहीं उनके लिए, सरल संभव कर दिखाते वे सदा।
यह असंभव कायरों का शब्द है, कहा था नेपोलियन ने एक दिन ।
सच बताऊँ, जिन्दगी ही व्यर्थ है, दर्प बिना, उत्साह बिन औ, शक्ति बिन ।
(1) प्रस्तुत काव्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
(क) कर्मवीर (ख) दानवीर (ग) बालवीर (घ) इनमें से कोई नहीं ।
(ii) नेपोलियन ने क्या कहा था ?
(क) आगे बढ़ते रहो (ख) असंभव' वीरों का शब्द है (ग) असंभव' कायरों का शब्द है (घ)
'असंभव' नारियों का शब्द है
(iii) कवि के अनुसार जिन्दगी किन तीन साधनों के बिना व्यर्थ होती है ?
(क) दर्प, सच और साहस (ख) ताकत, साहस और अहंकार
(गदर्प, उत्साह और शक्ति (घ) दर्प,शक्ति और मुस्कान
(iv) कर्मवीर व्यक्तियों के लिए कोई भी कार्य असंभव' क्यों नहीं होता ?
(क) क्योंकि वे हर कार्य को सरल ढंग से संभव कर दिखाते हैं ।
2
Answers
पूरा प्रश्न : प्रश्न (iv) का पूरा भाग निम्नलिखित है -
कर्मवीर व्यक्तियों के लिए कोई भी कार्य असंभव' क्यों नहीं होता ?
(क) क्योंकि वे हर कार्य को सरल ढंग से संभव कर दिखाते हैं ।
(ख) क्योंकि वे हर कार्य को कठिन बना देते हैं l
(ग) क्योंकि वे हर कार्य को उत्साह से संभव कर दिखाते हैं l
(घ) क्योंकि वे हर कार्य को निराशा के साथ करते हैं I
उत्तर : (i) प्रस्तुत काव्यांश का उपयुक्त शीर्षक : (क) कर्मवीर
- प्रस्तुत पंक्तियों में कर्म ही केंद्रीय भाव है इस कारण कर्मवीर इसका उपयुक्त शीर्षक होगा l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
(ख) दानवीर : पंक्तियों के आधार पर यह शीर्षक उपयुक्त नहीं है l
(ग) बालवीर : उपर्युक्त पंक्तियों में बच्चों की वीरता का कोई अंश प्रस्तुत नहीं है, इस कारण यह विकल्प भी गलत है l
(ii) (ग) असंभव' कायरों का शब्द है नेपोलियन ने ऐसा कहा था l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
(क) आगे बढ़ते रहो : उपयुक्त पंक्तियों के अनुसार नेपोलियन द्वारा यह कथन नहीं कहा गया था l
(ख) असंभव' वीरों का शब्द है : असंभव शब्द वीरता को इंगित नहीं करता इसीलिए यह विकल्प गलत है l
(घ) 'असंभव' नारियों का शब्द है .. असंभव शब्द नारियों का प्रतीक नहीं माना जा सकता इसलिए विकल्प गलत है l
(iii) कवि के अनुसार जिन्दगी (ग) दर्प, उत्साह और शक्ति के बिना व्यर्थ होती है l
अन्य विकल्पों की जानकारी -
(क) दर्प, सच और साहस : उपयुक्त पंक्तियों के अनुसार दिए गए तीनों शब्द में से सच जिंदगी की व्यर्थता को नहीं दर्शाता इसीलिए यह विकल्प गलत है l
(ख) ताकत, साहस और अहंकार : अहंकार कभी भी किसी को सफल नहीं कर सकता है इस कारण विकल्प गलत है l
(घ) दर्प,शक्ति और मुस्कान : पंक्तियों के अनुसार मुस्कान शब्द का मेल सही नहीं मिलता इसीलिए विकल्प गलत है I
(iv) कर्मवीर व्यक्तियों के लिए कोई भी कार्य असंभव' नहीं होता क्योंकि वे हर कार्य को सरल ढंग से संभव कर दिखाते हैं ।
अन्य विकल्पों की जानकारी -
(ख) क्योंकि वे हर कार्य को कठिन बना देते हैं l : कर्मवीर व्यक्ति किसी कार्य को कठिन नहीं बनाते बल्कि कठिन कार्य को आसान बना देते हैं l
(ग) क्योंकि वे हर कार्य को उत्साह से संभव कर दिखाते हैं l : कर्मवीर व्यक्ति हर कार्य को पूरे उत्साह के साथ करते हैं परंतु उपयुक्त पंक्तियों के अनुसार यह विकल्प उचित नहीं है l
(घ) क्योंकि वे हर कार्य को निराशा के साथ करते हैं I : कर्मवीर व्यक्ति आशापूर्ण और जोश के साथ कार्य करता है उसमें कभी निराशा नहीं आती है l
For more questions
https://brainly.in/question/26053155
https://brainly.in/question/21853617
#SPJ1