Science, asked by rajenderkum01011976, 3 months ago

साख के स्रोतों के 2 वर्ग कौन-कौन से हैं प्रत्येक की चार चार विशेषताओं का उल्लेख कीजिए​

Answers

Answered by kiransinghcuteii
1

Explanation:

साख शब्द का मूलतः लेखांकन में यह तथ्य प्रतिबिंबित करने के लिए इस्तेमाल किया गया था कि एक जारी व्यवसाय में उसकी परिसंपत्ति से परे कुछ “बुद्धिमत्तापूर्ण मान” भी होता था, जैसे अपने ग्राहकों के बीच फर्म की प्रतिष्ठा. इसी तरह, एक खरीदार अधिक भुगतान करने के लिए सहमत हो सकता है क्योंकि वह अपने स्वयं के व्यवसाय के साथ संभावित सहक्रिया को देखता है। साख की लेखांकन भावना के पीछे एक संभावित स्पष्टीकरण यह था कि फर्म अपनी वर्तमान परिसंपत्तियों के मूल्य से अधिक की बिक्री क्यों कर पाती है।

Answered by Anonymous
1

Explanation:

इस दृष्टि से साख के तीन रूप होते हैं- (i) दीर्घकालीन (ii) मध्यकालीन तथा (iii) अल्पकालीन। यह साख 5 वर्ष से अधिक के लिए दी जाती है एवं साधारणतया इसका प्रयोग कृषि, व्यापार या उद्योग-धंधों के लिए स्थिर पूँजी जैसे भवन व यंत्र आदि खरीदने में किया जाता है। यह साख 1 से 5 वर्ष तक के लिए प्रदान की जाती है।

अनुक्रम

1 आधुनिक अर्थ

2 इतिहास और खरीद बनाम हितों-का-संग्रहण

3 अंकित मूल्य में परिशोधन और समायोजन

साख से तात्पर्य ऋण से है, जो किसी कार्य की पूर्ति जैसे (व्यवसाय, व्यापार, खेती, नवरोजगार) आदि के लिए लिया जाता है। ... साख को चुकाने के लिये एक निश्चित समय सीमा दी जाती है, उस समय सीमा को पूरा करने पर भी ऋण न चुका पाने की स्थिति में पूर्वनिर्धारित अतिरिक्त शुल्क देना होता है,जिसे पेनल्टी कहते हैं।1

Similar questions