Hindi, asked by sensangeeta062, 4 days ago

सुख का स्वाद कि अधिक मिलता है ?
किसान की गाड़ी कहाँ फंस गयी थी?
कवि बिहारीलाल की ख्याति का आधार कया है ? मनुष्य के रूप में रसखान कहाँ बसना चाहते है ? कविवर बिहारी किनके आग्रह पर जयपुर में ही रूक गए समुद्र में डूब जाने का खतरा किसे लगता है ? गबन' किसके उपन्यास है?​

Answers

Answered by gyaneshwarsingh882
0

Answer:

Explanation:

Q1) सुख का स्वाद कि अधिक मिलता है ?

(Ans1)जो सुख का मूल्य पहले चुकाता है और उसका मजा बाद में लेता है।

Q2) किसान की गाड़ी कहाँ फंस गयी थी?

(Ans2) जानकीनाथ के हृदय में दया थी और वह एक साहसी व्यक्ति था। क्योंकि उन्हें स्वयं जख्मी होकर एक गरीव किसान की अनाज से भरा हुआ गाड़ी दल-दल के नाले से उठा लिया गया था ।

Q3 कवि बिहारीलाल की ख्याति का आधार कया है ?

(Ans3) कवि बिहारीलाल हिंदी साहित्य के अंतर्गत रीतिकाल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं। उन्होंने मुख्य रूप से प्रेम श्रृंगार और भक्ति एवं नीति के दोहों की रचना करके अपार लोकप्रियता प्राप्त की है।

Q4)  मनुष्य के रूप में रसखान कहाँ बसना चाहते है ?

(Ans4) रसखान मनुष्य रूप में अगला जन्म ब्रजभूमि (बृंदावन) में लेना चाहते हैं।

Q5) कविवर बिहारी किनके आग्रह पर जयपुर में ही रूक गए समुद्र में डूब जाने का खतरा किसे लगता है ?

(Ans5) कविवर बिहारी महाराज जयसिंह और चौहानी रानी के आग्रह पर जयपुर में ही रुक गए। कवि बिहारी की ख्याति का एकमात्र आधार ग्रंथ "बिहारी सतसई"नाम से प्रसिद्ध है।

Q6) गबन' किसके उपन्यास है?​

(Ans6) गबन प्रेमचंद द्वारा रचित उपन्यास है। 'निर्मला' के बाद 'गबन' प्रेमचंद का दूसरा यथार्थवादी उपन्यास है।

Similar questions