सूखी नदी पर निबंध
Write for class-7
Answers
Answered by
1
मैं एक सूखी नदी हूं मुझ में पहले बहुत सारा पानी रहता था आज ऐसा कलयुग आ चुका है कि मुझ में पानी की एक बूंद तक नहीं है मेरे साथ पूरे वातावरण में जानवर पशु पक्षी और इंसानों या मनुष्य भी जीने के लिए पानी लेता था मुझसे आज ऐसा कलयुग आ चुका है कि मनुष्य जीव जंतु पशु पक्षियों को पानी की कितनी की किल्लत पर चुकी है आज वह एक ही बूंद के लिए तरस रहा है पहले की बातें अगर याद की जाए मैं ऐसी नदी हूं जो हमेशा हरी भरी रहती थी मुझ में मेरे पास नदी की रानी जलपरी थी समाई रहती थी आज ऐसा दिन आ चुका है ना मेरे साथ कोई जलपरी है और ना कोई जीव जंतु है ना कोई पशु पक्षी है और मैं इससे सुखी पड़ चुकी हूं कि आज मेरी तरफ कोई झांकना भी नहीं चाहता
Similar questions