सूखे से जूझते लोगों का कि कठिनाइयों का वर्णन करते हुए किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम पत्र लिखिए
please answer
Answers
५/१ बिंद्रा रोड
पुणे
दिनांक
सेवा में ,
संपादक महोदय
दैनिक समाचार पत्र,
नई दिल्ली ।
विषय - सूखे से जूझते लोगों कि कठिनाइयों का वर्णन करते हुए ।
महोदय ,
सविनय निवेदन है की मैं आपका ध्यान सूखा ग्रस्त इलाकों की और दिलाना चाहता हूँ जहाँ कई सालो से बारिश नहीं हुई है ।और अगर हुई है तो न मात्र।ये राजस्थान के वह इलाके है जहाँ अनाज और पानी की कमी बनी हुई है । यहाँ तक की पशुओ को चारा नहीं है ।
कुछ लोग अपनी भूख को मिटने के लिए अपनी संतान बेच रहे है ।ताज़ा ख़बर के अनुसार ५ लोगों की सूखे कारण मौत हो गई है ।सरकार द्वारा भेजे जा रहे मदद भी उन् तक नहीं पहुँच रही।
आपसे अनुरोध है की इस समस्या पर ध्यान दे और इसका समाधान करे ।
धन्यवाद
भवदीय
चाँद
गाँधी मार्किट
राजस्थान
12.09.2019
सेवा में ,
संपादक महोदय जी,
दैनिक समाचार पत्र,
नई दिल्ली
श्री मान संपादक महोदय जी,
इस पत्र के माध्यम से मैं आपका ध्यान रायगढ़, राजस्थान की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ I यहां पर सूखा पड़ने की वजह से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है I लोगों के पास पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है I पानी के जो थोड़े बहुत स्रोत थे वे भी अब सूख चुके हैं I हमारे क्षेत्र में गरीब लोग खेती कर अपना गुजारा करते थे परंतु सूखा पड़ने के कारण उनकी रोजमर्रा उनसे छीन गई है I जिस कारण दिन-प्रतिदिन हालात और बदतर होते जा रहे हैं I लोगों के पास कुछ खाने को और पीने को नहीं है I वे अपने बच्चों को नीलाम कर और अपने मवेशियों को बेचकर पानी और भोजन जैसी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं I इस विषय में हमने सरकार को भी कई बार पत्र लिखा परंतु कोई निश्चित मदद उपलब्ध नहीं करवाई गई I अब ऐसे में आ गया कि हमारे क्षेत्र के लोगों में से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है I कृपया आप इस अवस्था को अपनी पत्रिका में छापे जिससे हमारे क्षेत्र की सरकार इस क्षेत्र का जायजा लें और हम तक संभव मदद पहुंचा सके I
हम आपके आभारी रहेंगे
धन्यवाद
समस्त क्षेत्रवासी