सुख-साधन में कौन सा समास है
Answers
Answered by
7
Answer:
तत्पुरुष समास होगा.......
Answered by
0
"सुख-साधन" में संप्रदान तत्पुरुष समास है |
Explanation:
- तत्पुरुष समास में दूसरा या उत्तर पद प्रधान होता है |
- तत्पुरुष समास में कारक विभक्ति चिह्नों का प्रयोग किया जाता है (कर्ता और सम्बोधन कारक की विभक्तियों को छोड़कर)
- कारक विभक्ति चिह्नों के आधार पर तत्पुरुष समास के छह भेद हैं
1. कर्म ( को ) - शरणागत = शरण को आगत
2. करण ( से, के द्वारा ) - हस्तलिखित = हस्त के द्वारा लिखित
3. संप्रदान ( के लिए ) - सुख-साधन = सुख के लिए साधन
4. अपादान ( से ) , अलग होने के अर्थ में - रोगमुक्त = रोग से मुक्त
5. संबंध ( का, के, की ) - कन्यादान = कन्या का दान
6. अधिकरण ( में , पर ) - आपबीती = आप पर बीती
चक्षु:श्रवा का समास विग्रह और समास
https://brainly.in/question/7396263
Similar questions