Science, asked by remyamremyas61, 1 month ago

सुख-दुख
सुमित्रानंदन पंत
में नहीं चाहता चिर-सुख,
मैं नहीं चाहता चिर-दुख
सुख-दुख की खेल मिचौनी,
खोले जीवन अपना मुख। Malayalathil

Answers

Answered by XXItsKaminiBandiXX
1

Answer:

मैं नहीं चाहता चिर-सुख,

मैं नहीं चाहता चिर दुख;

सुख-दुख की खेल मिचौनी

खोले जीवन अपना मुख।

सुख-दुख के मधुर मिलन से

यह जीवन हो परिपूरण;

फिर घन में ओझल हो शशि,

फिर शशि से ओझल हो घन।

जग पीड़ित है अति-दुख से,

जग पीड़ित रे अति-सुख से,

मानव-जग में बँट जावें

दुख सुख से औ’ सुख दुख से।

अविरत दुख है उत्पीड़न,

अविरत सुख भी उत्पीड़न,

दुख-सुख की निशा-दिवा में,

सोता-जगता जग-जीवन।

यह साँझ-उषा का आँगन,

आलिंगन विरह-मिलन का;

चिर हास-अश्रुमय आनन

रे इस मानव-जीवन का!

Explanation:

hope it helps you

Answered by gunvant19880
0

Answer:

मैं नहीं चाहता चिर-सुख,

मैं नहीं चाहता चिर दुख;

सुख-दुख की खेल मिचौनी

खोले जीवन अपना मुख।

सुख-दुख के मधुर मिलन से

यह जीवन हो परिपूरण;

फिर घन में ओझल हो शशि,

फिर शशि से ओझल हो घन।

जग पीड़ित है अति-दुख से,

जग पीड़ित रे अति-सुख से,

मानव-जग में बँट जावें

दुख सुख से औ’ सुख दुख से।

अविरत दुख है उत्पीड़न,

अविरत सुख भी उत्पीड़न,

दुख-सुख की निशा-दिवा में,

सोता-जगता जग-जीवन।

यह साँझ-उषा का आँगन,

आलिंगन विरह-मिलन का;

चिर हास-अश्रुमय आनन

रे इस मानव-जीवन का!

Explanation:

it helps u ssooo much

Similar questions