सुखिया के पिता को क्यों दंड मिला
Answers
Answered by
4
सियारामशरण गुप्त वे कहते हैं-सुखिया का पिता पापी है। यह अछूत है। न्यायालय द्वारा सुखिया के पिता को इसलिए दंडित किया गया, क्योंकि वह अछूत होकर भी देवी के मंदिर में प्रवेश कर गया था। मंदिर को अपवित्र तथा देवी का अपमान करने के कारण सुखिया के पिता को न्यायालय ने सात दिन के कारावास का दंड देकर दंडित किया।
Answered by
3
सुखिया के पिता एक नीची जाती के थे।उस जाती को मन्दिर में जाने की इजाजत नही थी।परंतु वेह अपनी बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए मंदिर में गये थे।भक्त, मंदिर में एक नीची जाती के व्यक्ति को देखकर गुस्सा हो गये और उसे न्यययल्या ले गये जहां पर उसके पिता को एक हफ्ते के कारावास की सजा मिली।
Similar questions