Hindi, asked by jasleen9754, 8 months ago

सुखिया का पिता मन मारकर क्यों बैठा था​

Answers

Answered by Harpreet5415
22

Explanation:

सुखिया का पिता उस वर्ग से संबंधित था, जिसे समाज के कुछ लोग अछूत कहते हैं, इस कारण वह छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई का शिकार हो गया था। अछूत होने के कारण उसे मंदिर को अपवित्र करने और देवी का अपमान करने का आरोप लगाकर पीटा गया तथा उसे सात दिन की जेल मिली।

Answered by Kartikey91
1

Answer:

सुखिया का पिता इसलिए उदास बैठा था क्योंकि वह अपनी बेटी की अंतिम इच्छा पूरी नहीं कर पा रहा था। उसकी बेटी मृत्यु शैया पर थी और वह मंदिर से देवी के प्रसाद का एक फूल चाहती थी। सुखिया का पिता अछूत था इसलिए वह मंदिर नहीं जा सकता है। सुखिया का पिता यही सोच कर उदास था कि किस प्रकार अपनी बेटी की अंतिम इच्छा को पूरी करे।

Explanation:

Similar questions