Hindi, asked by GurdiyaKamra, 8 months ago

सुखिया के पिता पर कौन सा आरोप लगाकर उन्हें दंडित किया गया
chapter:ek phool ki chah

Answers

Answered by ujain1496
270

Answer in Brief

सुखिया का पिता उस वर्ग से संबंधित था, जिसे समाज अछूत समझता था। समाज के कुलीन तथाकथित भक्तों ने इस वर्ग के लोगों का मंदिर में प्रवेश वर्जित कर रखा था। सुखिया का पिता अपनी बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए मंदिर में प्रवेश कर गया। मंदिर की पवित्रता नष्ट करने और देवी का अपमान करने का आरोप लगाकर उसे सात दिन का कारावास देकर दंडित किया गया।

Answer in Short

सुखिया के पिता पर मंदिर को अशुद्ध करने का आरोप लगाया गया। वह अछूत जाति का था इसलिए उसे मंदिर में प्रवेश का अधिकार नहीं था I

Hope you like this Answer

Please make me Brainliest

Answered by qwstoke
8

सुखिया के पिता पर मंदिर को दूषित करने का आरोप लगाकर दंडित किया गया

- सुखिया का पिता अछूत वर्ग का था इसलिए उसका मंदिर जाना वर्जित था।

- बीमार बच्ची ने अपने पिता को इच्छा बताई कि उसे मंदिर से देवी मां का फूल प्रसाद के रूप में चाहिए। बच्ची की इच्छा पूरी करने सुखिया का पिता मंदिर गया।

- पुजारी ने सुखिया के पिता को देवी मां का फूल दिया इस पर वह बहुत प्रसन्न हो गया।

- सुखिया के पिता पर यह आरोप लगाया गया कि उसने धोखे से मंदिर में प्रवेश किया है इससे मंदिर की चिरकालिक पवित्रता भंग हो गए है।

- सुखिया के इस अपराध पर उसे सात दिनों के करावास की सजा दी गई।

Similar questions