Hindi, asked by imadude, 6 months ago

संख्या संबंधी विशेषता बताने वाले शब्दों को
परिमाणवाचक विशेषण
संख्यावाचक विशेषण
अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण​

Answers

Answered by rejanimanesh03
0

Answer:

.............................

Answered by chinmaydas216
2

Answer:

संख्यावाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द संज्ञा या सर्वनाम की संख्या की जानकारी दे, वे संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे

इस कतार में पाँच छात्र खड़े हैं। मेज़ पर चार केले रखे हैं।

इन वाक्यों में पाँच तथा चार क्रमशः छात्र तथा केले की संख्या के बारे में बता रहे हैं, अतः ये संख्यावाचक विशेषण हैं।

संख्यावाचक विशेषण के दो भेद हैं

निश्चित संख्यावाचक विशेषण

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण।

(i) निश्चित संख्यावाचक विशेषण – जो विशेषण शब्द निश्चित संख्या का बोध कराते हैं, वे निश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे

मेरी कक्षा में चालीस छात्र हैं।

डाल पर दो चिड़ियाँ बैठी हैं।

इन दोनों वाक्यों में विशेष्य की निश्चित संख्या का बोध हो रहा है; जैसे

अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण – वे संज्ञा शब्द जो विशेष्य की निश्चित संख्या का बोध न कराते हों, वे अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण कहलाते हैं; जैसे-कुछ बच्चे, कम छात्र, कई घोड़े इत्यादि।

Similar questions