सांख्य सूत्रों के रचयिता कौन थे
Answers
Answered by
0
शास्त्री पांडे अनिरुद्ध
को संख्या सूत्र के रचयिता माना जाता है
Answered by
0
सांख्य सूत्रों के रचयिता जनार्दन शास्त्री पाण्डेय अनिरुद्ध जी है l
- सांख्य सूत्र को सांख्य प्रवचन सूत्र भी कहते हैं l
- अनिरुद्ध इस सांख्य दर्शन को अनियत पादार्थवादी भी कहते हैं l अनियत पादार्थवादी का अर्थ है जिसमें तत्वों की संख्या नियत नहीं है l
- सांख्य सूत्र में 25 तत्त्व और 60 पदार्थ नियत माने जाते हैं l जिनकी गणना की जा चुकी है l अनिरुद्ध की इस वृत्ति की खासियत यह है कि उसमें मानी गई सूक्ष्म या लिंग शरीर 18 तत्त्वों का होता है यानी उसे सप्तदश+एकम् माना गया है।
- सांख्य सूत्रों मे उपस्थित पाठ अनिरुद्ध की वृत्ति में यथावत मिलते हैं l जबकि विज्ञान भिक्षु ने इसमें कार्य का की आधार पर ही पाठ स्वीकार किए हैं l
For more questions
https://brainly.in/question/3899268
https://brainly.in/question/24237905
#SPJ2
Similar questions