Hindi, asked by satishlonde, 1 year ago

' सेल्फी सही या गलत ` हिंदी निबंध

Answers

Answered by bhatiamona
14

सेल्फी सही या गलत हिंदी निबंध

मेरे विचार से सेल्फी लेना सही है| यदि हम सेल्फी लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखें तो यह गलत नहीं है| सेल्फी का सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह सही है| सेल्फी का प्रयोग हम अच्छी यादों को कैद करने के लिए करते है| हमें सेल्फी लेते समय हम कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए|

हमें सेल्फी लेते समय आस-पास की जगह को देख के लिए लेनी चाहिए| सेल्फी लेते  कितने हादसे हो जाते है और हम लोग मस्ती में इतने खो जाते है कि नुकसान की और ध्यान ही नहीं दे पाते |  इसलिए हमें ध्यान रखना चाहिए मस्ती कोई हानिकारक ना साबित हो |

       जब हम इसका गलत उपयोग करते है जैसे मोबाइल में सड़क पर बात करते हुए सेल्फी लेना और ऊंचाई में खड़े होकर सेल्फी लेना , पानी के पास जा के सेल्फी लेना बहुत गलत है| अपनी जान की प्रवाह न करना | सेल्फी का प्रयोग हमे अच्छी यादों को कैद करने के लिए और मस्ती करने के लिए करना चाहिए| हमें इसका गलत तरीके प्रयोग नहीं करना चाहिए|यदि हम किसी भी चीज़ का प्रयोग अच्छे से करें तो कोई भी चीज गलत नहीं होती है| हमें चीजों का उपयोग सही तरीके से करना चाहिए|

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2208886

Sardi ki chutti par nibandh in Hindi

Similar questions