Hindi, asked by shabnamkhansk575, 1 year ago

सेल्फी सही या गलत ` हिंदी निबंध in 1000 words
If any body will give answer what I want I will mark him as brainliest

Answers

Answered by sonuchouhan1507
2

Explanation:

सेल्फी हमारे लिए सही है या गलत यह तो पूरी तरह से कहना सही नहीं है क्योंकि जैसे की हम सभी जानते हैं कि अगर हम किसी भी चीज का सही तरह से लिमिट में उपयोग करें तो वह हमारे लिए बड़ी ही उपयोगी होती है लेकिन अगर हम उसका हद से ज्यादा उपयोग करें तो वह हमारे लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हो सकती है.मोबाइल फोन से भी हमें कई फायदे हैं लेकिन हद से ज्यादा उपयोग करने पर बहुत सारी बीमारियां होती हैं इसी तरह से सेल्फी का अगर हम लिमिट में उपयोग करें तो ठीक है लेकिन कुछ ज्यादा ही सेल्फी लेने पर हमें इससे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं जिनका खामियाजा हमें भुगतना पड़ सकता है.

या हम यह भी कह सकते हैं कि हो सकता है हम अगर सेल्फी खींचने की आदत से जूझ रहे हैं तो खामियाजा भुगतने के लिए हमारे पास समय ही ना हो क्योंकि सेल्फी की वजह से लोगों को बहुत सारे नुकसान हुए हैं उनकी जान तक गई है वहीं दूसरी ओर बदलते इस आधुनिक युग में सेल्फी की वजह से लोगों को बहुत फायदा हुआ है यह पूरी तरह से कहना सही नहीं होगा कि सेल्फी सही है या गलत लेकिन हमको इतना ही जानना चाहिए कि सेल्फी का उपयोग करें लेकिन लिमिट में करें. सेल्फी लेना सही है या गलत इसका अंदाजा हम सेल्फी से होने वाले फायदे या नुकसान के बारे में जानकार समझ सकते हैं

सेल्फी के फायदे-

सेल्फी के कुछ फायदे हैं जो हम निम्नलिखित बिंदुओं में पढ़ेंगे

पहले जहां हम सिर्फ दूसरों की तस्वीर खींचते थे वही बदलते जमाने के इस स्मार्टफोन के जरिए हम अपनी खुद की तस्वीर खींच सकते हैं जिससे हम अपने आप में एक खुशी का अनुभव कर सकते हैं.

अगर हमें अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ फोटो खिंचवाना है तो इसमें एक व्यक्ति का सामने से फोटो खींचना होता था और इस ग्रुप फोटो में उस फोटो खींचने वाले व्यक्ति का फोटो नहीं आ पाता था जिस वजह से एक प्रॉब्लम होती थी लेकिन बदलते जमाने के साथ लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ ग्रुप में अपनी खुद की और अपने पूरे परिवार या दोस्तों की फोटो साथ में खींच सकते हैं जिससे हमें एक अलग ही खुशी का अनुभव होता है.

पहले जहां केवल कोई दूसरा हमारी फोटो खीच सकता था और हम फ़ोटो में दिखाए गए बैकग्राउंड को या उसकी पिछली दीवार को या अपने चेहरे के हाव भाव को नहीं देख पाते थे जिस वजह से हम अपनी पसंद की फोटो नहीं खींच पाते थे लेकिन सेल्फी के जमाने में हम अपने चेहरे के हाव-भाव,दीवार,बैकग्राउंड सभी को अपने मुताबिक कर सकते हैं हमें जैसा भी पसंद हो उस तरह से हम सेल्फी ले सकते हैं.

Similar questions