स्लोगन पेड़ बचाओ 8-9 lines
Answers
Answer:
Explanation:
Slogan 1: वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा.
Slogan 2: पेड़ो के बिना मेरे यार, जीवन में होगा अंधकार.
Slogan 3: अपना सच्चा धर्म निभाए, पेड़ बचाकर कर्तव्य निभाए.
Slogan 4: पेड़ लगाओ – पेड़ बचाओ, इस दुनिया को सुंदर बनाओ
जितनी ज्यादा हमारी धरती पर पेड़ होंगे उतनी ही ज्यादा वर्षा होगी और पृथ्वी का तापमान भी नहीं पड़ेगा. पेड़ वायु प्रदूषण को कम करते है साथ ही ये ध्वनि प्रदूषण को भी कम करने में सक्षम है. पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण हमारे वातावरण का संतुलन बिगड़ गया है जिसके कारण वर्षा कम हो रही है और ग्लोबल वॉर्मिंग बढ़ गई है.
यह बहुत अधिक चिंता का विषय है जल्द ही इस पर कोई काम नहीं किया गया तो चारों तरफ हाहाकार मच जाएगा और लोग एक दूसरे को ही मारने लग जाएंगे इसलिए समय रहते हमें पेड़ बचाने चाहिए और जितने अधिक हो सके पेड़ लगाने चाहिए.