Science, asked by sarahs3941, 10 months ago

सिलाई मशीन की देखभाल किस प्रकार की जाती है?

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

hii

your answer is here !

Explanation:

=> समय – समय पर मशीन में तेल देना आवश्यक है अन्यथा पुर्जे जल्दी ही घिस जाने पर मशीन भारी चलती है एवं आवाज भी करती है।

=> मशीन के ऊपरी एवं निचले भाग में स्थान-स्थान पर बने हुए छिद्रों में कुप्पी के सहयोग द्वारा किसी अच्छी कम्पनी के तेल की एक-दो बूंदें सप्ताह में कम-से-कम एक बार अवश्य डालें।

=>सिलाई करने के बाद मशीन को कपड़े अथवा ढक्कन से अवश्य ढक दें, जिससे मशीन के पुों में धूल न पहुँचे।

=> सिलाई करने के पश्चात् मशीन के पुों में कपड़ों के रेशे घुस जाते हैं। यदि इन रेशों की समय पर सफाई न की जाये तो मशीन भारी चलने लगती है एवं सुई टूट जाती है। अत: प्रत्येक बार सिलाई करने के बाद मशीन को साफ करके रखना चाहिए।

follow me !

Similar questions