सिल्क मार्ग मुख्यतः किन दो महाद्वीपों को जोड़ता है
an
Answers
Answered by
1
¿ सिल्क मार्ग मुख्यतः किन दो महाद्वीपों को जोड़ता है ?
➲ सिल्क रूप मुख्यतः दो महाद्वीपों यूरोप और एशिया को जोड़ता है।
✎... सिल्क रूट यूरोप और एशिया महादीप को जोड़ता था। सिल्क रूट प्राचीन काल में एक ऐसा मार्ग था जहां से व्यापारी अपने व्यापार हेतु आवाजाही करते थे। समुद्र और जमीने से होकर गुजरने वाला ये मार्ग ना केवल एशिया के बड़े-बड़े क्षेत्रों को एक-दूसरे से जोड़ता था, बल्कि एशिया से यूरोप तक यह मार्ग जाता था। यूरोप में एशिया के रेशम की बहुत मांग थी। इसी कारण व्यापारी रेशम लेकर यूरोप में जाते और वहाँ से दूसरी वस्तुएं लेकर वापस आते इसी कारण इसका इस मार्ग का नाम सिल्क मार्ग पड़ गया।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions