सिलिकॉन और ऑक्सीजन का उदाहरण लेते हुए संयोजकता की परिभाषा दीजिए।
Answers
उत्तर :
सिलिकॉन और ऑक्सीजन का उदाहरण लेते हुए संयोजकता की परिभाषा निम्न प्रकार से है :
संयोजकता :
संयोजकता परमाणु की संयोजन शक्ति है। परमाणु को बाहरी कक्ष में इलेक्ट्रॉनों के अष्टक बनाने के लिए जितनी संख्या में इलेक्ट्रॉनों की साझेदारी या स्थानांतरण होता है, वही उस तत्व की संयोजकता कहलाती है।
किसी परमाणु के सबसे बाहरी कक्षा में उपस्थित इलेक्ट्रॉनों को संयोजकता इलेक्ट्रॉन कहते हैं । किसी परमाणु का वाहत्तम कक्ष अधिकतम 8 इलेक्ट्रॉन रख सकता है।
धातु की संयोजकता = वाहत्तम कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या
अधातु की संयोजकता = 8 - वाहत्तम कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या
उदाहरण :
सिलिकॉन की परमाणु संख्या = 14
प्रोटॉन की संख्या(P) = इलेक्ट्रॉनों की संख्या(e) = परमाणु संख्या = 14
सिलिकॉन में इलेक्ट्रॉन वितरण = 2, 8 , 4
वाहत्तम कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 4
सिलिकॉन की संयोजकता = 4
ऑक्सीजन की परमाणु संख्या = 8
प्रोटॉन की संख्या(P) = इलेक्ट्रॉनों की संख्या(e) = परमाणु संख्या = 8
ऑक्सीजन में इलेक्ट्रॉन वितरण = 2, 6
वाहत्तम कक्ष में इलेक्ट्रॉनों की संख्या = 6
ऑक्सीजन की(अधातु) संयोजकता = 8 - 6 = 2
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।