Hindi, asked by amitkumar6151ak, 5 months ago

सालिम अली उन लोगों में से थे ______ *



1) जो कभी हार को बर्दाश्त करने के कायल होते हैं।

2) जो सदा सत्य पर अडिग रहने के कायल होते हैं।

3) जो प्रकृति के प्रभाव में आने के बजाये प्रकृति को अपने प्रभाव में लाने के कायल होते हैं।

4) जो प्रकृति को अपने प्रभाव में लाने के बजाये प्रकृति के प्रभाव में आने के कायल होते हैं।

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है, विकल्प...

(3) जो प्रकृति के प्रभाव में आने के बजाये प्रकृति को अपने प्रभाव में लाने के कायल होते हैं।

व्याख्या:✎ ...

सलीम अली उन लोगों में से थे जो प्रकृति के प्रभाव में आने के बजाय प्रकृति को अपने प्रभाव में लाने के कायल थे। उनके के लिए प्रकृति हर तरफ एक हँसती-खेलती रहस्यमयी भरी दुनिया थी, इसलिए वह इस रहस्यमयी दुनिया को गहराई से समझ कर उसको अपने प्रभाव में लाने के कायल थे। सलीम अली भारत के एक प्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक थे, जिन्होंने पक्षियों के संरक्षण के लिए बेहतरीन कार्य किये। सलीम अली ने पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

सलीम अली ने सदैव पर्यावरण के संरक्षण के लिए निरंतर अपने प्रयास किए। पक्षियों का संरक्षण करना भी पर्यावरण को बचाने के सामान ही है, क्योंकि पक्षी एक स्वस्थ पर्यावरण के लिये महत्वपूर्ण घटक हैं। इस तरह उन्होंने अपना पूरा जीवन पक्षियों के संरक्षण में लगा दिया। क्योंकि पक्षी पर्यावरण के लिए एक महत्वपूर्ण अच्छे पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण घटक होते हैं इस तरह उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण के लिए बेहतरीन कार्य किए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

सलीम अली ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए किस रूप में भूमिका निभाई?

https://brainly.in/question/17513842

.............................................................................................................................................  

सलीम अली के अनुसार मनुष्य को प्रकृति की तरफ किस दृष्टि से देखना चाहिए?  

https://brainly.in/question/19483300  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by lakshaysoni01279473
3

Answer:

According to universal law of gravitation and Newton third law, we know that the force of attraction between two objects is same but in opposite direction. Thus the earth attracts the moon with the same force as the moon exerts on earth but in opposite directions.

Similar questions