सुलेमान अपनी फ़ौज के साथ क्यों रुक गए ?
(1)सामने खाई थी ।
(2)सामने डरी हुई चीटियों की कतार थी ।
(3)एक सैनिक था ।
(4)वे जानवरों से डर रहे थे ।
Answers
Answered by
1
Answer:
सुलेमान ईसा से 1025 वर्ष पूर्व एक बादशाह थे। वे मानव जाति के राजा होने के साथ पशु-पक्षियों के भी हाकिम थे। वे इनकी भाषा समझते थे तथा सबका भला चाहते थे।
Answered by
4
Answer:
2) सामने डरी हुई चिटियो की कतार थी
Explanation:
एक दफा सुलेमान अपने लश्कर के साथ एक रास्ते से गुजर रहे थे। रास्ते में कुछ चींटियों ने घोड़ों की तापों की आवाज़ सुनी तो डर कर एक-दूसरे से कहा, 'आप जल्दी से अपने-अपने बिलों में चलो, फ़ौज आ रही है। ' सुलेमान उनकी बातें सुनकर थोड़ी दूर परं रुक गए और चींटियों से बोले, 'घबराओ नहीं, सुलेमान को खुद ने सबका रखवाला बनाया है।
Similar questions