History, asked by ganeshjiujhani, 9 months ago

सुल्तान सिकंदर लोदी ने, किस कवि पर भारी जुल्म किये ?​

Answers

Answered by r5134497
2

सुल्तान सिकंदर लोदी ने संत कबीर पर भारी जुल्म किया।

स्पष्टीकरण:

  • कबीर साहेब दिल्ली सल्तनत के शासनकाल में हुए थे।
  • सिकंदर लोधी दिल्ली का सुल्तान था। वह एक क्रूर शासक था और उसकी क्रूरता के कारण हर कोई उससे डरता था।
  • चूँकि कबीर साहेब हिन्दुओं और मस्जिदों, पंडित, मुल्ला, शैव, संन्यासी, बाम्बन और बनिया आदि दोनों के धार्मिक आडंबर के विरोध में आवाज़ उठा रहे थे, इसलिए सभी उनके खिलाफ एकजुट होने लगे थे।
  • हिंदू पंडितों ने कहा कि कबीर धार्मिक-विरोधी थे, जबकि मोस्लेम मौलवियों ने उन्हें काफिर घोषित कर दिया क्योंकि उन्होंने मोस्लेम होने के बावजूद इस्लाम का पालन नहीं किया। लेकिन स्थानीय स्तर पर, यानी बनारस के भीतर, वे कबीर को दबाने में सफल नहीं हुए।
Answered by Sushilkumarji919
0

Answer:

saint kabir das ji per kiye

Similar questions