स्लोथ के बारे मे चार पंक्तियाँ लिखिए
Answers
Answer:
lस्लॉथ (Sloth) दक्षिण व मध्य अमेरिका में पाया जाने वाला मध्यम आकार का एक शाकाहारी स्तनधारी प्राणी है। ... आधुनिक स्लॉथ जंगल के वृक्षों में ही रहते हैं हालांकि अतीत में इनकी समुद्र में तैर सकने वाली जलीय और हाथी-जैसे बड़े आकार की धरती पर घूमने वाली जातियाँ भी थीं जो हज़ारों या लाखों वर्ष पूर्व विलुप्त हो चुकी हैं।
may be this will be help you and help you to please give thanks and reat
and make me brilliant
thanks thanks
Answer:
स्लॉथ (Sloth) दक्षिण व मध्य अमेरिका में पाया जाने वाला मध्यम आकार का एक शाकाहारी स्तनधारी प्राणी है। यह धीमी गति से हिलने के लिये प्रसिद्ध है और लोक-कल्पना में इसे एक बहुत आलसी जानवर समझा जाता है। स्लॉथ की छह जातियाँ हैं जो दो जीववैज्ञानिक कुलों में विभाजित हैं: दो-ऊँगली वाले मेगालोनिकिडाए और तीन-ऊँगली वाले ब्रैडिपोडिडाए । आधुनिक स्लॉथ जंगल के वृक्षों में ही रहते हैं हालांकि अतीत में इनकी समुद्र में तैर सकने वाली जलीय और हाथी-जैसे बड़े आकार की धरती पर घूमने वाली जातियाँ भी थीं जो हज़ारों या लाखों वर्ष पूर्व विलुप्त हो चुकी हैं
Explanation:
स्लॉथ पिलोसा नामक जीववैज्ञानिक गण में शामिल हैं जिसमें चींटीख़ोर भी आते हैं, यानि स्लॉथों और चींटीख़ोरों का आनुवंशिक (जेनेटिक) सम्बन्ध है।