Hindi, asked by kumarsagar12345, 5 months ago

सिल्वर वैडिंग' की पार्टी के अन्त में यशोधर बाबू को कौन-सी बात चुभ गई और क्यों?
उतर- यशोधर बाबू को यह बात चुभ गई कि उनका जो बेटा यह कह रहा है कि आप सवेरे यह डेसिंग गाउन पहनकर दूध लाने जाया करें, जबकि उसे कहना चाहिए था कि दूध मै ला दिया करुँगा। इस प्रकार से उनके बेटे की नजर में उनकी कीमत एक नौकर के जितनी है, पिता के रुप में उसके जीवन में उनका कोई स्थान नहीं है। ​

Answers

Answered by nandinikumari65
0

Hello

Follow me

Mark as a brainlist

Answered by franktheruler
0

सिल्वर वैडिंग' की पार्टी के अन्त में यशोधर बाबू को यह बात चुभ गई की उनके बेटे ने उनसे कहा कि मैंने आपको जो गाऊन ला दिया, वहीं पहनकर आप सवेरे दूध लेने जाया कीजिए उन्हें इस बात का दुख हुए क्योंकि उन्हें लगा , उनके बेटे को कहना चाहिए था कि दूध लेने मै जाया करूंगा

  • यशोधर बाबू प्राचीन जीवन मूल्यों को महत्व देने वाले व्यक्ति थे। उनके चारो बच्चों ने अपने जीवन में तरक्की कर ली थी। वे बहुत आगे निकल गए थे। सभी का रहन सहन आधुनिक शैली में परिवर्तित हो गया था, यहां तक कि उनकी पत्नी भी बच्चों के समर्थन करती।
  • यशोधर बाबू अपनी पुरानी जीवन शैली में ही खुश थे, आधुनिकता उन्हें रास नहीं आती थी । दफ्तर से कार्य पूरा होने के बाद नित्य वे मंदिर चले जाते व भजन कीर्तन करते। उन्हें अपना घर पराया लगता था। आधुनिक साधनों से सुसज्जित घर भी उन्हें आकर्षित नहीं करता था।
Similar questions