Hindi, asked by meenabishwas3, 10 months ago

सिल्वर वैडिंग' कहानी का सारांश लिखिए।​

Answers

Answered by ixaxajspcg8700
0

सिल्वर वैडिंग' कहानी का सारांश लिखिए।

Answered by franktheruler
0

सिल्वर वेडिंग कहानी का सारांश :

  • सिल्वर वेडिंग कहानी का मुख्य पात्र है यशोधर बाबू।
  • यशोधर बाबू जब रिटायर हुए तो वे अपने घर यह आस लेकर लौटे कि अब वे अपने परिवार के साथ सुख शांति के साथ दिन बिताएंगे लेकिन घर आकर उन्होंने देखा कि सब कुछ बदल गया है, कुछ भी पहले जैसा नहीं रहा ।
  • उनके घर वाले मॉडर्न ही चुके थे। वे आधुनिक परिवेश में ढल चुके थे।
  • यशोधर बाबू ठहरे पुराने परिवेश के। उन्हें आधुनिकता रास नहीं आती थी। और तो और उनकी पत्नी तक बदल चुकी थी। वह भी आधुनिकता व पश्चिमी सभ्यता के रंग में रंग चुकी थी।
  • इस कारण यशोधर बाबू को घर में कुछ आनंद नहीं आता था। उन्होंने समय बिताने तथा घर के परिवेश से कुछ समय दूर रहने के लिए छोटी सी नौकरी कर ली।
  • वे काम से सीधा मंदिर जाते व भजन कीर्तन करते थे।
  • इस कहानी में नई पीढ़ी व पुरानी पीढ़ी के अंतर को दिखाया गया है।

#SPJ6

Similar questions