सेल्यूलर जेल को लेखक ने पावन मंदिर क्यों कहा है?
Answers
Answered by
0
सेलुलर जेल को लेखक डॉ. कोठरी ने पावन मंदिर इसलिए कहा है, क्योंकि यह भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले महान स्वाधीनता सेनानियों का निवास स्थान बनी रही थी।
सेलुलर जेल ब्रिटिश शासनकाल में अंग्रेजों के अधीन थी और अंग्रेज लोग भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को काला पानी की सजा के तौर पर अंडमान निकोबार द्वीप समूह में स्थित सेंट्रल जेल में भेजते थे। यह महान स्वाधीनता सेनानी उस जगह में अपना जीवन बिताते थे। राष्ट्रभक्ति और स्वतंत्रता पाने की लगन से ओतप्रोत यह स्वतंत्र सेनानी अंग्रेजों को हमेशा भयभीत करके रखते थे और अंग्रेजों के अत्याचारों से लड़ते हुए हंसकर शहीद हो जाते थे, पर हार नहीं मानते थे। इसलिए लेखक ने सेल्यूलर जेल को पावन मंदिर कहा है।
यह प्रश्न “यात्रा एक पावन तीर्थ की” पाठ से संबंधित है, जिसके लेखक डॉ. कोठारी हैं।
Similar questions