सोलह आने का मिथ्या होना का अर्थ
Answers
सोलह आने मिथ्या का अर्थ है...
एकदम झूठी बात, वो बात जो बिल्कुल भी सच न हो।
Explanation:
एक मुहावरा है सोलह आने सच.. इसका अर्थ होता है.... एकदम खरी बात अर्थात एकदम सच्ची बात। वो बात जिसकी सत्यता में जरा भी संदेह न हो।
किसी बात की सत्यता को प्रमाणित करने के लिए सोलह आने सच का मुहावरा प्रयुक्त किया जाता है।
सोलह आने मिथ्या उसका एकदम विपरीत है, अर्थात जो बात एकदम झूठी हो, जिसकी सत्यता की कोई प्रमाणिकता ना हो। उसके लिए कहेंगे ‘सोलह आने मिथ्या’।
सोलह आने सच एक प्राचीन मुहावरा है। पहले प्राचीन समय में एक रुपए में सोलह आने होते थे और इस आनों को बात और वचन की सत्यता के रूप में पेश किया जाता था। इसलिए सोलह आने सच का उदाहरण दिया जाता था।
जैसे सोने की शुद्धता का पैमाना 24 कैरेट होता है, इसके लिए एक मुहावरा है..
24 टंच खरा। यह मुहावर भी ‘सोलह आने सच’ की तरह बात की सच्चाई के लिये प्रयुक्त किया जाता है।