Hindi, asked by santoshram7860, 3 months ago

१.सोंिालपूणणकीतिए।

i) बूढ़ी काकी क लड़के इस तरह सतातेथे​

Answers

Answered by pramshiladevi202
0

Answer:

 चंडीगढ़ में आयोजित टीएफटी विंटर नेशनल थियेटर फेस्टिवल के दौरान मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नाटक बूढ़ी काकी का मंचन किया गया। इसका निर्देशन अतुल यदुवंशी ने किया। इसका नाट्य रूपांतरण राजकुमार श्रीवास्तव में किया। इसे स्वर्ग रंगमंडल की टीम ने पेश किया।

सामाजिक सरोकारों और यथार्थवादी लेखन के सिरमौर मुंशी प्रेमचंद के नाटक बूढ़ी काकी की कहानी एक बूढ़ी औरत के इर्दगिर्द घूमती है। यह जीवन के अंतिम पड़ाव के वक्त भी छोटी-छोटी चीजों के प्रति रुझान रखती है और उनको पाना चाहती है। बूढ़ी काकी में स्वाद के अतिरिक्त और कोई भी ख्वाहिश नहीं बची थी।

Similar questions