सोलर गीजर कंपनी निर्माता के लिए एक विज्ञापन तैयार कीजिए
Answers
Answer:
घरों की छतों पर सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम लगाने वाले हिमाचल प्रदेश के लाखों लोगों के लिए खुशखबरी है। सरकार पहली बार प्रदेशवासियों को सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम लगाने पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी की सौगात देने जा रही है। इससे प्रदेशवासी सोलर वाटर गीजर सिस्टम को कम कीमत पर लगा सकेंगे। सरकार ने केंद्र सरकार को वाटर हीटिंग सिस्टम लगाने को 50 फीसदी सब्सिडी का प्रस्ताव भी भेजा है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलती है तो सोलर वाटर सिस्टम लगाने का खर्चा और कम हो जाएगा।
हिम ऊर्जा ने सोलर सिटी बनाने के लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। हिम ऊर्जा साल 2019-20 तक एक करोड़ 56 लाख की लागत से सब्सिडी पर सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम स्थापित करेगा। जून में इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके लिए लोगों को राशन कार्ड, आधार कार्ड या बिजली बिल को साथ ले जाकर हिम ऊर्जा निदेशालय शिमला (कसुम्पटी) या जिला कार्यालय में आवेदन करना होगा। इससे प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
सरकार सौर ऊर्जा के माध्यम से वर्ष 2019-20 तक दो लाख 40 हजार यूनिट बिजली बचाना चाहती है। इसके अलावा बिजली की बचत करने के उद्देश्य से सरकार सोलर वाटर हीटिंग सिस्टम लगाने पर लोगों को सब्सिडी दे रहा है।
टीसीपी, एमसी क्षेत्र में सोलर वाटर सिस्टम लगाना जरूरी
टीसीपी और एमसी क्षेत्र में नक्शा पास करने के लिए घरों पर सोलर वाटर सिस्टम लगाना जरूरी किया गया है। सोलर वाटर सिस्टम के बिना घरों के नशे का पास नहीं करने का प्रावधान भी है। इस स्थिति में अब सरकार की ओर से सब्सिडी मिलने पर टीसीपी और एमसी क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा।