Biology, asked by sonup6113gmailcom, 1 month ago

सोलर सेल बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 2 चीजें क्या है​

Answers

Answered by Dimplebadgujar
1

Answer:

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से सोलर सेल बनाने के लिए सिलिकॉन की बार बनाई जाती है और उन्हें वेफर्स के रूप में काटा जाता है.

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Monocrystalline Solar Panel) ...

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल (Polycrystalline Solar Panel) ...

यह भी पढ़ें- सोलर पैनल से जुड़े 5 बिजनेस, महीने की कमाई होगी 1 लाख रुपये तक

Answered by vanshsaini2233
0

Answer:

सौर बैटरी या सौर सेल फोटोवोल्टाइक प्रभाव के द्वारा सूर्य या प्रकाश के किसी अन्य स्रोत से ऊर्जा प्राप्त करता है। अधिकांश उपकरणों के साथ सौर बैटरी इस तरह से जोड़ी जाती है कि वह उस उपकरण का हिस्सा ही बन जाती जाती है और उससे अलग नहीं की जा सकती। सूर्य की रोशनी से एक या दो घंटे में यह पूरी तरह चार्ज हो जाती है। सौर बैटरी में लगे सेल प्रकाश को समाहित कर अर्धचालकों के इलेक्ट्रॉन को उस धातु के साथ क्रिया करने को प्रेरित करता है।[1] एक बार यह क्रिया होने के बाद इलेक्ट्रॉन में उपस्थित ऊर्जा या तो बैटरी में भंडार हो जाती है या फिर सीधे प्रयोग में आती है। ऊर्जा के भंडारण होने के बाद सौर बैटरी अपने निश्चित समय पर डिस्चार्ज होती है। ये उपकरण में लगे हुए स्वचालित तरीके से पुनः चालू होती है, या उसे कोई व्यक्ति ऑन करता है।

Similar questions