सीमा 8% वार्षिक दर से 3 वर्ष बाद 72 ब्याज के रूप में देती है। बताइए उसने
कितना धन उधार लिया था
Answers
Answered by
0
सीमा ने 300 रूपए की राशि उधार ली थी।
दिया गया है :
सीमा द्वारा 8% वार्षिक दर से 3 वर्ष बाद 72 रुपए ब्याज दिया जाता है।
ज्ञात करना है : कितना धन उधार लिया था ? ( मूलधन )
समाधान :
सीमा ने कितना धन उधार लिया था , यह ज्ञात करने के लिए हमें मूलधन ज्ञात करना होगा। इसके लिए हमें पहले समझना होगा कि मूलधन क्या है ?
मूलधन वह राशि होती है जो किसी भी समय बकाया रहती है।
दूसरे शब्दों में हम जितनी राशि ऋण लेते है वह मूलधन कहलाती है।
मूलधन का सूत्र :
मूलधन = ( साधारण ब्याज × 100) / दर x समय
हमें जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार साधारण ब्याज है 72 रूपये ।
ब्याज की दर है 8%
समय है 3 वर्ष ।
अतः मूलधन = ( 72 x 100) / (8 x 3)
= 7200 / 24
= 300 रुपए
अतः सीमा ने 300 रूपये उधार लिए थे।
#SPJ1
Similar questions