सामूहिक गरीबी क्या है
Answers
Explanation:
गरीबी और अमीरी के बीच की सदियों पुरानी चली आ रही खाई अब पटनी चाहिए, नई पीढ़ी में ये जज्बा भी है और जुनून भी है। सीटी इंस्टींट्यूट में बुधवार को बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम शाहकोट नवनीत कौर बल ने युवाओं को कई महत्वपूर्ण जानकारिया दी।
एसडीएम शाहकोट नवनीत कौर बल ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ एक जेंडर को प्रमोट करना नहीं है, बल्कि मूल भावना ये है कि लड़के और लड़कियों को को आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने चाहिए। एसडीएम ने बताया कि कार्यक्रम की अच्छी बात ये रही कि समाज क ा कमजोर व समृद्ध वर्ग के मध्य जो गैप है, उसे दूर करने की छटपटाहट यूथ ने दिखाई। वे चाहते हैं कि ये गैप खत्म हो।
एसडीएम से युवाओं ने समाज के कमजोर वर्ग की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उन तक न पहुंचने का कारण पूछा तो एसडीएम ने कहा कि जब तक समाज का हर तबका एक साथ खड़ा नहीं होगा, तब तक सरकारी योजनाओं से कमजोर वर्ग को नहीं जोड़ा जा सकता है। वहीं युवाओं ने कहा कि वह शिक्षा के साथ समाज भलाई के इस काम में सरकार व प्रशासन का हर संभव सहयोग करने को तैयार हैं। इसके अलावा एनजीओ को भी इन योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करना होगा, तभी सही सही मायने में गरीबी-अमीरी की ये खाई पाटी जा सकती है। इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर जसदीप कौर धामी एवं जिला गाइडेंस काउंसलर सुरजीत लाल ने एसडीएम का स्वागत किया।
hope it's helpful
please mark me branlist
Explanation:
गरीबी बहुत से आर्थिक परिस्थितियों का परिणाम है इसीलिए गरीबी की समस्या को हल करने के लिए स्वयं गरीबी की संकल्पना से परे जाना होगा यह जानना होगा कि गरीब लोग गरीब