सामाजिक आन्दोलन का प्रमुख उद्देश्य क्या होता है?
Answers
Answer:
सामाजिक आन्दोलन प्रारम्भ में एक छोटे रूप में शुरू होता है किन्तु क्रमशः बढ़ते हुए वह समस्त समाज पर छा जाता है, उसकी अपनी प्रथायें और परम्परायें होती है उसमें एक संगठन होता है, उसमें नेता होते है और श्रम विभाजन होता है तथा उसमें कुछ सामाजिक नियम और मूल्य होते हैं ।
इस प्रकार प्रत्येक सामाजिक आन्दोलन की एक अपनी संस्कृति एक सामाजिक संगठन और जीवन की एक योजना होती है । इस तथ्य को स्पष्ट करते हुए बेरी ने लिखा है- ”जैसे-जैसे एक सामाजिक आन्दोलन विकसित होता है वह एक समाज का रूप ग्रहण कर लेता है । उसमें संगठन और रूप प्रथाओं और परम्पराओं की व्यवस्था स्थापित नेतृत्व और स्थायी श्रम विभाजन सामाजिक नियम और सामाजिक मूल्य संक्षेप में एक संस्कृति एक सामाजिक संगठन और जीवन की एक नई योजना बन जाती हैं ।”
Explanation:
MARK ME AS BRAINLIEST ANSWER AND FOLLOW ME