Hindi, asked by amandeepkaurkapoor88, 5 months ago

सामाजिक गतिशीलता से क्या तात्पर्य है लिखिए​

Answers

Answered by juliepintu0gmailcom
20

Answer:

व्यक्तियों, परिवारों या अन्य श्रेणी के लोगों का समाज के एक वर्ग (strata) से दूसरे वर्ग में गति सामाजिक गतिशीलता (Social mobility) कहलाती है। इस गति के परिणामस्वरूप उस समाज में उस व्यक्ति या परिवार की दूसरों के सापेक्ष सामाजिक स्थिति (स्टैटस) बदल जाता है।

Answered by mithu456
1
:उत्तर
गतिशीलता का मतलब है स्थान या स्थिति मे परिवर्तनशीलता। जब भौगोलिक या भौतिक दृष्टि से स्थान परिवर्तन होता है तो इसे भौगोलिक गतिशीलता कहते हैं, किन्तु जब किसी व्यक्ति या समूह के सामाजिक स्थान या प्रस्थिति मे परिवर्तन घटिट होता है तो इसे सामाजिक गतिशीलता कहते हैं।
व्याख्या:सोरोकिन के शब्दों मे " सामाजिक गतिशीलता का अर्थ है-- सामाजिक समूहों तथा स्तर के पुंज मे किसी व्यक्ति का एक सामाजिक स्थिति से दूसरे सामाजिक स्थिति मे पहुंच जाना।"
सामाजिक गतिशीलता से मोटेतौर पर हमारा आशय व्यक्ति अथवा समूह की प्रस्थिति मे परिवर्तन से होता है। प्रस्थिति का एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु मे जाना क्षैतिज अथवा ऊर्ध्वाधर हो सकता है, जो किसी क्षेत्र विशेष जैसे, शिक्षा, व्यवसाय, आय, सामाजिक शक्ति एवं सामाजिक वर्ग या इनमे से कुछ अथवा सभी क्षेत्रों मे हो सकता है।

Similar questions
Math, 2 months ago