Hindi, asked by sanviwahi1309, 10 months ago


२. सामाजिक मुद्दों पर आधारित टीवी विज्ञापन को संवाद रूप में लिखिए।​

Answers

Answered by therealaryanroy
3

किसी उत्पाद को बनाने से ज्यादा उसे बेचना मुश्किल है। इसके लिए लोगों के दिमाग से खेलना जरूरी है और इस काम के लिए पानी की तरह पैसा बहाकर विज्ञापन बनाए जाते हैं। इस बात से आप भी सहमत होंगे कि इन विज्ञापनों से बच्चे जल्दी प्रभावित होते हैं, फिर चाहे विज्ञापन उनके मतलब का हो या नहीं। टॉफी से लेकर गाड़ी तक हर विज्ञापन बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करता है और वो उसे लेने की जिद कर बैठते हैं। वैसे भी जो दिखता है, वो बिकता है।

Similar questions