Sociology, asked by thakuru485, 4 months ago

सामाजिक नियंत्रण के औपचारिक साधनों का वर्णन करो​

Answers

Answered by adhwarendra
1

नियमों को लागू करने का माध्यम अभिकरण कहलाता है उदाहरण के लिए परिवार, राज्य, शिक्षण, संस्थाएं एवं अनेक संगठन जो प्रथाओं परंपराओं नियमों और कानूनों को लागू करने वाले मूर्त माध्यम है अभिकरण कहे जाएंगे। ... प्रथा, परंपरा, लोकाचार, हास्य, व्यंग, प्रचार, जनमत, कानून, पुरस्कार एवं दंड आदि सामाजिक नियंत्रण के साधन है।

Answered by Limafahar
20

सामाजिक नियंत्रण के औपचारिक साधन सरकार और अन्य संगठनों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सामाजिक नियंत्रण के साधन हैं जो सामाजिक नियंत्रण को लागू करने के लिए कानून प्रवर्तन तंत्र और प्रतिबंधों का उपयोग करते हैं जैसे जुर्माना और कारावास

Similar questions