Sociology, asked by chauhantamanna64, 5 months ago

सामाजिक नियंत्रण क्या है इसकी आवश्यकता क्यों पड़ती है​

Answers

Answered by pariharvikrantsingh2
5

Explanation:

सामाजिक नियंत्रण प्रक्रिया है जिसके माध्यम से समाज व्यक्ति व समूह के संबंधों, व्यवहारों एवं आचरणों को नियंत्रित, निर्देशित व व्यवस्थित करता है तथा व्यक्तियों को समाज के स्थापित मूल्यों, नियमों एवं कार्यप्रणालियों के अनुरूप अपने को ढालने के लिए प्रेरित या बाध्य करता है।

hope you help

Answered by shivangiroy27
2

Explanation:

सामाजिक निंयत्रण एक ऐसी प्रवृत्ति है, जो व्यक्ति के व्यवहार

एवं उसकी हानिकारक प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाकर उसको

समाज में रहने योग्य बनाता है, और सामाजीकरण के साथ-

साथ समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित भी करता है।

मैकाइवर और पेज ने सामाजिक सम्बन्धों के जाल को समाज

के रूप में परिभााषित किया है। बिना समाज के किसी भी

मनुष्य के अस्तित्व की कल्पना नही की जा सकती है। मानव

समूह में रहकर एक दूसरे से अन्र्तक्रिया करके सामाजीकरण

करता है, तथा उस समाज में रहने योग्य बनता है। जैसा कि

सभी जानते है कि बिना नियंत्रण के किसी भी व्यवस्था को

व्यवस्थित रूप से सुचारू नही चलाया जा सकता है। अत:

समाज को व्यवस्थित रखने के लिए सामाजिक नियंत्रण एक

मुख्य अभिकरण के रूप में प्रयोग होता है।

if u like my answer pls thnks my ans

Similar questions