Sociology, asked by andy301, 9 months ago

सामाजिक नियमों के संग्रह को
(अ) प्रस्थिति कहते हैं
(ब) समाज कहते हैं
(स) समिति कहते हैं
(द) संस्था कहते हैं।

Answers

Answered by singlesitaarat31
6

\red {HELLO\:DEAR}

✌️ \huge{ \boxed{ \underline{ \bf \red{ANSWER}}}}]✌️

OPTION:-(B)

\green {VISHU\:PANDAT}

\blue {FOLLOW\:ME}

Answered by bhatiamona
2

सही जवाब है...  

(द) संस्था कहते हैं  

Explanation:

सामाजिक नियमों के संग्रह को संस्था कहते हैं। एक संस्था से तात्पर्य एक मनुष्य की मूलभूत जरूरतों की पूर्ति के लिए समाज में सर्वमान्य नियमों एवं कार्य प्रणालियों द्वारा संगठित व्यवस्था ‘संस्था’ कहलाती है। एक संस्था के उद्देश्य स्पष्ट और निश्चित होते हैं, और इनमें स्थिरता होती है।

एक संस्था व्यक्ति की आवश्यकताओं की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से बनाई जाती है और वह अपने इस उद्देश्य को पूरा करती है। संस्था की अपनी परंपरा और कार्यशैली होती है और वो अपनी परंपरा के अनुसार लोगों के व्यवहार में अनुरूपता लाने की कोशिश करती है। एक संस्था की अपना प्रतीक और पहचान होती है।

Similar questions