सामाजिक पृष्ठभूमि का शिक्षण मे महत्व
Answers
Helps in removing social equality
सामाजिक पृष्ठभूमि का शिक्षण मे महत्व?
सामाजिक पृष्ठभूमि का शिक्षण में बेहद महत्व होता है। सामाजिक पृष्ठभूमि की सहायता से छात्रों सामाजिक पृष्ठभूमि के ज्ञान की सहायता से छात्रों की मनोवैज्ञानिक स्थिति को समझ कर उन्हें उनके अनुकूल शिक्षा दी जा सकती है। हर छात्र की सामाजिक पृष्ठभूमि भिन्न प्रकार की होती है। अपनी सामाजिक पृष्ठभूमि के कारण छात्र की मानसिक स्थिति भी वैसी ही होती है। इसीलिए सामाजिक पृष्ठभूमि सामाजिक पृष्ठभूमि का महत्व समझा जा सकता है। सामाजिक पृष्ठभूमि का उपयोग करके अनेक तरह के शैक्षिक प्रयोगों को शिक्षा में लाया जा सकता है। सामाजिक पृष्ठभूमि का उपयोग करके साधन उपक्रमों व शैक्षिक कार्यों में से संबंधित स्थापित किया जा सकता है। सामाजिक पृष्ठभूमि को जानकर शिक्षामित्रों का सही तरह से प्रयोग किया जा सकता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/28021160
केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड किसके नाम से जाना जाता है?
https://brainly.in/question/34576886
शिक्षा पर किया गया विनियोग आर्थिक विकास की दृष्टि से सर्वाधिक सार्थक विनियोग है किसने कहा है?