Hindi, asked by kameshwarivetti76, 1 month ago

सामाजिक पत्र के अंतर्गत आते हैं​

Answers

Answered by bhatiamona
1

सामाजिक पत्र के अंतर्गत आते है :

सामाजिक पत्र के अंतर्गत वे पत्र आते हैं जो गैर सरकारी पत्र व्यवहार से अलग होते हैं। ऐसे पत्र अनौपचारिक पत्र होते हैं, जो अपने मित्र, परिवार, संबंधियों आदि के लिए लिखे जाते हैं। इन पत्रों में परिवार के लिए पत्र, संबंधियों के लिए पत्र, बधाई पत्र, शोक पत्र, निमंत्रण पत्र, परिचय पत्र, आदि पत्र आते हैं। यह पत्र अनौपचारिक पत्र होते हैं। इनमें किसी विशेष नियम का पालन नहीं किया जाता।

व्याख्या :

संबोधन के लिए संबंधित व्यक्ति को उसकी आयु और संबंध के हिसाब से अभिवादन और संबोधित किया जाता है। पत्र में निजी बातें लिखकर अंत में पत्र समाप्त करते समय भी पत्र लिखने वाला अपनी आयु और संबंध के अनुसार से संबोधित करता है।

जैसे यदि पुत्र पिता के लिए पत्र लिख रहा है तो वह आदरणीय पिताजी, चरण स्पर्श आदि कहकर अभिवादन से पत्र का आरंभ करेगा और अंत में आपका पुत्र आदि पत्र का समापन करेगा। उन तरह के पत्र में कोई विशेष नियम नहीं लगाए जाते। न ही पत्र का कोई विषय होता है, न ही लिखने की कोई विशिष्ट शैली होती है।

Similar questions