Social Sciences, asked by adarsh2580, 1 year ago

सामाजिक संस्था की संकल्पना को परिभाषित कीजिये।​

Answers

Answered by dubeyjii716
11

Answer:

सामाजिक संस्था वो संस्था है जो समाज मे रह कर आपस मे एक दूसरे की किसी भी तरह से मदद करती है उससे सामाजिक संस्था कहते है। ये बहोत से लोगो से मिलकर बनता है । और सारे लोग मिलकर समाज के कल्याण के लिए एक साथ काम करते है

Answered by dackpower
2

सामाजिक संस्था की संकल्पना

Explanation:

सामाजिक संगठन गतिविधि के विभाजन और समाज के भीतर आपसी दायित्वों की कार्यात्मक व्यवस्था के संबंध में व्यक्तियों और समूहों के बीच संबंधों की प्रणाली है।

सामाजिक संगठन मानव आबादी के भीतर गैर-आयामी पैटर्न है जो समय के साथ-साथ एक सामान्य अस्तित्व के मुख्य पहलुओं को साझा करके समाज को समाहित करता है, साथ ही गैर-आयामी पैटर्निंग, मानव और अंतरमानिक गतिविधियां जिसके माध्यम से पैटर्न बनाए, बनाए, परिवर्तित या प्रतिस्थापित किए जाते हैं। सामाजिक संगठन के इन दो पहलुओं को संरचना, व्यक्तियों या अन्य सामाजिक इकाइयों के बीच अंतर्संबंधों के अपेक्षाकृत स्थिर पैटर्न और प्रक्रिया माना जाता था, और जिस तरीके से पैटर्न का उत्पादन, पुनरुत्पादन, या रूपांतरण किया जाता है।

Learn More

निबन्ध सामाजिक पर्व

https://brainly.in/question/15965324

Similar questions