सामाजिक स्तरीकरण के आधार हैं
(अ) लिंग
(ब) संपत्ति
(स) आयु
(द) उपर्युक्त सभी
Answers
Answer:
D is the right answer
hope it helps you
Answer:
सामाजिक स्तरिकरण
Explanation:
उपरोक्त प्रश्न में पूछा गया है कि सामाजिक स्तरीकरण के आधार निम्नलिखित में से क्या हैं।इसका सही उत्तर है कि(द)उपरोक्त सभी
सामाजिक स्तरिकर्न के आधार हैं लिंग,संपत्ति,आयु।हालांकि वास्तविक में इससे ज़्यादा आधार भी है
सामाजिक स्तरीकरण के एक समुचित परिदृश्य की प्रस्तुति के लिये, जाति, वर्ग, प्रस्थिति समूह, शक्ति, यौन-भेद, सजातीयता और प्रजाति द्वारा प्रकट, स्तरीकरण की व्यवस्थाओं का विश्लेषण प्रमुखता से दिया गया है। भारतीय समाज में सामाजिक स्तरीकरण संबंधित प्रवृतियों को समझने के लिये दो अध्यायों यथा ”जाति व्यवस्था“ और ”स्तरीकरण के उभरते प्रतिमानों“ की विशेष रुप से रचना की गई है।
आशा है, यह पुस्तक समाजशास्त्र के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिये समान रूप से उपयोगी सिद्ध होगी।