Hindi, asked by vijaychavn443, 3 months ago

सामाजिक सजगता निर्माण करने में आर.जे. का योगदान अपने शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by yash4256
6

Answer:

आरजे के लिए अच्छी आवाज का होना जरूरी है। उसमें बोलने का जज़्बा होना चाहिए। भाषा और उच्चारण सटीक होना चाहिए और सबसे बड़ी बात कि उसमें हास्य बोध होना चाहिए।

Answered by franktheruler
9

सामाजिक सजगता निर्माण करने में आर. जे. का योगदान अपने शब्दो मै निम्न प्रकार से लिखा गया है

  • आज हर संचार के माध्यम द्वारा समाज में जागरुकता लाने कार्य शुरू हो गया है क्योंकि इस देश का युवा वर्ग अपनी राह से भटकने लगा था।, नशाखोरी, सट्टा बाजार इत्यादि।
  • रेडियो द्वारा शुरू से ही समाज में शिक्षा व ज्ञान का प्रचार , प्रसार किया जाता है। रेडियो समाज के हर घटक से जुड़ा हुआ है ।
  • रेडियो जॉकी लोगो को मनोरंजन करवाने के साथ साथ अपनी कहानियों द्वारा लोगों को सीख देते है। समाज के हर पहलू से वे जुड़े रहते है। हर वर्ग के लोग रेडियो सुनते है।
  • रेडियो जॉकी रेडियो पर तरह तरह के कार्यक्रमों द्वारा हर तरह से हर दिन को उत्सव की तरह मनवाते है , जिसके तहत वे बाल विवाह , व्यसन से मुक्ति, साक्षरता अभियान, दहेज़ प्रथा का विरोध, पर्यावरण दिवस, मतदान जैसे मुद्दे उठाते है व सीख देते है।
  • उदाहरण के लिए आर . जे. अनुराग पांडेय ने देश के युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया व उनके कहे अनुसार युवाओं ने बड़े उत्साह से मतदान किया। उनकी बातें सुनकर लोग व्यसन मुक्त होने का प्रयास करते है।
Similar questions