Social Sciences, asked by ramgopalkumarramgopa, 1 month ago

सामाजिक उपाधियों का निषेध किस मूल अधिकार से सम्बंधित है 1समानता 2स्वतन्त्रता 3शोषण के विरुद्ध अधिकार 4 सास्कृतिक एंव शिक्षा सम्बन्धी अधिकार​

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है...

➲ समानता

⏩ सामाजिक उपाधियों का निषेध समानता के अधिकार से संबंधित है। समानता के अधिकार के अंतर्गत सामाजिक उपाधियों को समाप्त कर दिया गया है तथा शिक्षा का क्षेत्र तथा सेना में व्यक्ति द्वारा स्वयं की योग्यता के कारण अर्जित उपाधियां ही दी जाएंगी।

समानता अधिकार के अन्तर्गत सरकार किसी भी धर्म, जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकती। समाज में छुआछूत को दंडनीय अपराध घोषित किया गया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions