सामाजिक उत्तरदायित्व किसे कहते हैं?
Answers
Answered by
2
Answer:
संसार की प्राचीन सभ्यताओं में से भारतीय एवम् चीनी सभ्यताओं की एक प्रमुख तथा समान विशेषता है व्यक्ति को उसके सामाजिक उत्तरदायित्व के बारे में सुव्याख्यायित रूप से सजग करते चलना। इन सभ्यताओ की इस विशेषता के पर्याप्त प्रमाण प्राचीन दर्शन या साहित्य में तो मिलते ही है, मौखिक परम्परा से सुरक्षित किस्सा-कहावतों में भी नार आ जाते हैं। ऋगवेद में ''केवलाघो भवति केवलादी'' (जो अकेला खाता है वह केवल पापमय होता है) की उक्ति के माध्यम से उस व्यक्ति की भर्त्सना की गई है जो केवल अपना ही स्वार्थ देखता है। महान चीनी दार्शनिक कन्फ्यूशियस उसी व्यक्ति को आदर्श व्यक्ति मानते हैं जो अपनी उन्नति के लिए प्रयत्न करने के साथ समाज की उन्नति के लिए भी प्रयत्न करता है।
Similar questions