सामाजिक विज्ञान का महत्व क्या है ?
Answers
Answer:
सामाजिक विज्ञान का महत्व
इस विषय का अध्ययन कर आत्मसात करने से व्यक्ति को समाज में रहने की समझ विकसित होती है. एक मानव का दूसरे मानव के प्रति, मानव का पशु-पक्षियों तथा मानव का पर्यावरण के प्रति सामाजिक कार्यों और दायित्वों की समझ विकसित होती है. इससे विकसित समाज का निर्माण होता है.
Explanation:
सामाजिक विज्ञान का अर्थ
• हमारे जीवन में सामाजिक विज्ञान का महत्व
• वर्ग दशम् में सामाजिक विज्ञान में शामिल विषय और
• सामाजिक विज्ञान विषय में अंकों का बंटवारा
सामाजिक विज्ञान का अर्थ
यदि आसान भाषा में कहें तो
” जिस विषय के अंतर्गत मानव के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं ऐतिहासिक गतिविधियों का अध्ययन किया जाता है. उसे सामाजिक विज्ञान कहा जाता है”. इसके अंतर्गत पुरातात्विक खोजों, सामाजिक रीति-रिवाजों, जाति-धर्म, चुनाव प्रणालियों, यातायात, कृषि, खनन इत्यादि विविध प्रकार के कार्यों को सम्मिलित किया जाता है.
सामाजिक विज्ञान का अर्थ और महत्व तथा वर्ग दशम् में शामिल विषय
S. Science
सामाजिक विज्ञान का महत्व
इस विषय का अध्ययन कर आत्मसात करने से व्यक्ति को समाज में रहने की समझ विकसित होती है. एक मानव का दूसरे मानव के प्रति, मानव का पशु-पक्षियों तथा मानव का पर्यावरण के प्रति सामाजिक कार्यों और दायित्वों की समझ विकसित होती है. इससे विकसित समाज का निर्माण होता है.
सामाजिक विज्ञान के महत्व अर्थ का वीडियो देखना हो तो यहां पर क्लिक करें
सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत आने वाले विषय
विज्ञान, गणित आदि के जैसा ही सामाजिक विज्ञान विषय का भी महत्व है. क्लास 10th की बात करें तो सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत चार विषयों को सम्मिलित किया गया है.
1• इतिहास
2• भूगोल
3• नागरिक शास्त्र
4• अर्थशास्त्र
1• इतिहास
बीती हुई घटनाओं को इतिहास कहा जाता है. जैसे:- आज से मानव की रीति-रिवाज, सभ्यता-संस्कृति कैसी थी, समय के साथ इसमें क्या बदलाव आया, पुरातात्विक स्थलों से प्राचीन मानवीय सभ्यता को जानने समझने में मदद मिलती है. इतिहास हमें बीती हुई घटनाओं से सबक भी सिखाता है कि वर्तमान समय में क्या करना उचित होगा और क्या अनुचित.
यूनान के प्रसिद्ध इतिहासकार और भूगोलवेत्ता हेरोडोटस (Herodotos) को इतिहास का पिता (Father of History) कहा जाता है.
सामाजिक विज्ञान का अर्थ और महत्व तथा वर्ग दशम् में शामिल विषय
हेरोडोटस
Class 10th. इतिहास विषय में निम्न टाॅपिक शामिल हैं
1• यूरोप में राष्ट्रवाद का उदय
2• भारत में राष्ट्रवाद का उदय
3• भूमंडलीय विश्व का बनना
4• औद्योगिकरण का युग
5• मुद्रण संस्कृति और आधुनिक दुनिया
भूगोल
भूगोल शब्द अपने आप में एक व्यापक है. भूगोल दो शब्दों के मेल से बना है.
भू+गोल
जिसमें भू का अर्थ धरती होता है. इस तरह भूगोल का अर्थ गोल धरती अर्थात पृथ्वी हुआ. इस प्रकार कह सकते हैं कि पृथ्वी का अध्ययन ही भूगोल है.
भूगोल के अंतर्गत पृथ्वी के बाह्य स्वरूप और उसके प्राकृतिक विभागों जैसे:- पर्वत, पठार, देश-महादेश, नदी, झील, समुद्र वन, पशु-पक्षियों इत्यादि का अध्ययन किया जाता है. भूगोल को विज्ञान भी कहा जाता है. क्योंकि यह किसी भी वस्तु को सिद्ध करता है:-